LATEST NEWS AND EVENTS

Thanks for reaching out. Keep in touch.

आज प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव जी की पहल पर प्राधिकरण के सभी चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों एवं सफाई कर्मियों के साथ विशेष तौर पर स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा बधाइयां दी गई तथा उनके साथ विचार-विमर्श करके स्वतन्त्रता दिवस को सेलिब्रेट किया गया

मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण द्वारा आज दिनांक 09.08.2019 को देहरादून एवं मसूरी में अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में विधोली में आयुष्मान होस्टल के 21 कमरों में से 18 कमरों को तथा कंडोली में पैसिफिक होस्टल 24 कमरों में से 21 कमरों को को सील कर दिया गया। कार्यवाही में श्री एस एस रावत सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता गण तथा सुपरवाईजर एवं पुलिस बल उपस्थित थे कार्यवाही शान्ती पूर्ण रूप से सम्पन्न की गयी ।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण द्वारा आज दिनांक 05.08.2019 को नेशनल सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेश के तत्वाधान में पडोसी मुल्क रिपब्लिक आॅफ बांग्लादेश के सिविल सर्विस के अधिकारियों हेतु एडमिनिस्ट्रेशन एवं ईज आॅफ डूइन्ग बिजनिस के अन्तर्गत आॅनलाईन मानचित्र स्वीकृति सिस्टम एवं ई-गवर्नेश की एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सर्वप्रथम प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव द्वारा ई-गवर्नेश के विभिन्न पहलूओं जैसे - चुनौतीयों एवं उनसे सुचारू रूप से कार्य करने की रणनीति पर विस्तार से बताया तत्पश्चात उनके द्वारा आॅनलाईन भवन मानचित्र स्वीकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। तत्पश्चात आॅल इण्डिया सर्विसेज के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में नेशनल सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेश (प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार) के एसोशिऐट प्रोफेसर डाॅ0 बी0 एस0 बिष्ट, तथा अन्य सहकर्मी भी उपस्थित थें।

एक अन्य कार्यवाही में श्री सन्दीप कुमार जिन्दल द्वारा लैमन ग्रास रेस्टोरेन्ट पानी वाला बैन्ड के निकट अवैध रूप से निर्मित नर्सरी में रिटेनिंग वाॅल तथा अन्य विकास कार्य को आज दिनांक 05.08.2019 को सील कर दिया गया।

मसूरी में ही एक अन्य प्रकरण में बब्बर शर्मा/सीताराम के कृष्णा विला कैमल रोड मसूरी के पीछे स्टाफ क्वाटर के दो कमरे तथा अन्य निर्माण को आज दिनांक 05.08.2019 को सील कर दिया गया।

मसूरी में भी कार्यवाही करते हुए श्री सुनील द्वारा दुग्गल एस्टेट में अवैध रूप से निर्मित 2 कमरे किचन तथा बाथरूम को आज दिनांक 05.08.2019 को सील कर दिया गया।

विधोली में सोना हाॅस्टल के अवैध रूप से निर्मित 4 मंजिला के हाॅस्टल के 3 फ्लोर जिसमें लगभग 100 से ज्यादा कमरों को आज दिनांक 05.08.2019 को प्राधिकरण टीम द्वारा एस0डी0एम0 तथा पुलिस की उपस्थिति में सील कर दिया गया। इसी क्रम में लक्ष मोगा हाॅस्टल के 6 डबल कमरों को भी सील कर दिया गया।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण द्वारा आज दिनांक 10.07.2019 को नेशनल सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेश के तत्वाधान में पडोसी मुल्क बांग्लादेश के सरकारी अधिकारियों हेतु एडमिनिस्ट्रेशन एवं ईज आॅफ डूइन्ग बिजनिस के अन्तर्गत आॅनलाईन मानचित्र स्वीकृति सिस्टम एवं ई-गवर्नेश की एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्याशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सर्वप्रथम प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महोदय डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्ताव द्वारा ई-गवर्नेश के विभिन्न पहलूओं जैसे - चुनौतीयों एवं उनसे सुचारू रूप से कार्य करने की रणनीति पर विस्तार से बताया तत्पश्चात सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन चन्द्र सूंठा द्वारा आॅनलाईन भवन मानचित्र स्वीकृति के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय भाग में देहरादून के जिलाधिकारी महोदय श्री सी0 रविशंकर द्वारा जनरल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन उनके विभिन्न कार्यकलाप तथा कार्य पद्धति के बारे में विस्तृत रूप से समझाया कार्यक्रम में श्री विजय देवराडी चीफ ऐग्रीकल्चर आॅफिसर्स द्वारा ऐग्रीकल्चर के क्षेत्र में उत्तराखण्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में समझाया कार्यक्रम में सी0डी0ओ0 श्री जी0 एस0 रावत प्राधिकरण सचिव श्री जी0सी0 गुणवन्त सीटी मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक रोहिला, श्री शिखर सक्सेना जनरल मैनेजर उद्योग विभाग, श्री नमित रमोला अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान उपस्थित रहे। नेशनल सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेश (प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार) के एसोशिऐट प्रोफेसर डाॅ0 बी0 एस0 बिष्ट, डाॅ0 एम0 के भण्डारी उपस्थित थे।

श्री वरूण मंगल गुप्ता आदि द्वारा 23/1 चैधरी विहारी मार्ग नेशविला रोड देहरादून पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत विचलन करते हुए निर्माण किये जाने के कारण उक्त 3 मंजिला अवैध काॅम्पलैक्स को आज दिनांक 10.07.2019 को सील कर दिया गया।

श्री गुलशन कुमार निवासी 75 पल्टन बजार उत्तरांचल साडीस द्वारा उक्त स्थल पर द्वितीय तल पर लगभग 17 गुणा 30 फीट के क्षेत्रफल में अनाधिकृत निर्माण किये जाने के कारण ब्यापार मंडल पल्टन बजार के विरोध के वावजूद पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त निर्माण को आज दिनांक 10.07.2019 को सील कर दिया गया।

श्री रमेश चतुवेदी ग्रीन एवेन्यू कालोनी जंगल के किनारे चन्द्र बनी चोयला तुन्तोवाला रोड देहरादून द्वारा काॅलमों की सहायता से बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसको प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 05.07.2019 को सील कर दिया गया।

श्रीमती अनीता गांधी श्री अरूण गांधी एवं श्री राजीव गांधी निवासी 194 पार्क रोड द्वारा शिव मंन्दिर के सामने पूर्व निर्मित भवन के अग्र भाग में लगभग 14गुण 26 फीट के क्षेत्र में एक दुकान का अनाधिकृत निर्माण किये जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा उक्त निर्माण को आज दिनांक 05.07.2019 को सील कर दिया गया।

प्राधिकरण को रीवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट परियोजना हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा ग्राम ब्राहमणवाला में हस्तान्तरित भूमि पर स्थानीय निवासी अलीहसन व जिन्दा हसन व उनके पुत्रों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर फसल बोयी गयी थी जिसे आज दिनांक 05.07.2019 को प्राधिकरण द्वारा हटा दिया गया।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध अपनी कार्यवाही को जारी रखते हुए आज दिनांक 29.6.2019 को गुप्ता स्टोर रोड , सुभाष नगर, माजरा में श्रीमती निधि गर्ग एवं श्री उमेश गुप्ता द्वारा दो भिन्न भिन्न एकल आवासीय भवनों के स्वीकृत मानचित्रों के सापेक्ष एक संयुक्त व्यावसायिक प्रतीत हो रहे किये जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया ।

श्री वीनीत चौधरी व श्री सुधीर चौधरी द्वारा गलजवाडी देहरादून के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 25 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग को आज दिनांक 27.06.19 को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।

श्री एम के ठाकुर विष्णुपुरम माजरा में बिना स्वीकृति के 40 x 20 के क्षेत्र फल में 3 दुकानों एवं टिन शेड का निर्माण किया गया था जिसे दिनांक 25.06.2019 को सील किया गया ।

श्री दीप चंद्र एवं श्रीमती कुसुम निवासी सिरमौर मार्गकिशन नगर एक्सटेंशन कौलागढ़ रोड पर अपने दो मंजिला भवन की छत पर अनाधिकृत रूप से मोबाइल टावर लगाया गया जिसे दिनांक 25.06.2019 को सील किया गया ।

श्री जज/डाॅ0 श्री आहुजा निवासी -एस्लेहाॅल, निकट पैट्रोल पम्प देहरादून में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के पूर्व निर्मित भवन के द्वितीय तल पर लगभग 40 गुणा 55 फिट के क्षेत्रफल में आर0सी0सी0 काॅलम तथा ईंट चिनाई के निर्माण को आज दिनांक 22.06.2019 को प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया।

श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट/सुरज मान सिंह द्वारा नवादा निकट भीतल भट्टा देहरादून के द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 10 बिघा में की गयी अवैध प्लाॅटिंग को आज दिनांक 22.06.2019 को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।

श्री कर्नल के0एल0 मोगा निवासी-सी-22 सैक्टर-2 डिफेन्स कालोनी देहरादून में स्वीकृत मानचित्र संख्या आर0-0148/16-17 से विचलन करते हुए 7 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा था जिसको आज दिनांक 22.06.2019 को प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया।

श्रीमति हररमोहिंदर कौर आदि द्वारा ग्राम कंडोली देहरादून मे पर्ल रेजीडेंसी के नाम से लग्भग 40 गुणा 70 फीट में चार मजिला होस्टेल का निर्माण बिना मांनचित्र स्वीकृति के किया गया था , जिसमे लग्भग 24 कमरों को आज दिनांक 21.06.2019 को सील किया गया ।

श्री गगन गोयल, श्रीमती मीना सेहगल श्री पारस सहरावत द्वारा पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी रोड ग्राम विधौली प्रेमनगर द्वारा भूतल पर बिना स्वीक्रिति के लगभग 60 ‘ गुणा 40’ के क्षेत्र फल मे टिनशेड बनाकर रस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था जिसको आज दिनांक 21.06.2019 को सील कर दिया गया ।

श्री निक्शन जोसफ ,यूनियन चर्च मसूरी द्वारा निर्मित प्लिंथ व टीन शेड को को आज दिनांक 19.06.2019 को सील कर दिया गया ।

चंद्रबनी रोड़ पर श्री लाल सिंह व श्याम लाल द्वारा 5-6 बीघा में अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग को आज दिनांक 19.06.2019 को ध्वस्त कर दिया गया ।

गांव किरसाली में मसूरी झील से लगभग 400 मी0 पर श्री दिनेश पँवार द्वारा बिना स्वीकृति के कॉलम खड़े कर विकास कार्य किया जा रहा था जिसको आज दिनांक 19.06.2019 को सील कर दिया गया ।

प्राधिकरण द्वारा बी के एस्टेट , मोतीलाल नेहरू मार्ग मसूरी में श्रीमती रजनी विज द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे प्रथम तल को आज दिनांक 19.06.2019 को सील किया गया ।

श्री एस के शर्मा ,फ्लैट संख्या 464 वैली ग्रुप हाउसिंग रेस कोर्स द्वारा फ्लैट संख्या 443 की पार्किंग में अवैध रूप से कब्जा कर ऑफिस का निर्माण किया गया था जिसे उनके द्वारा खुद ही ध्वस्त कर दिया गया ।

श्री विनोद कुमार द्वारा सिद्ध पुरम लेन 2 हर्रावाला मे बिना स्वीकृति के निर्मित दो मंजिला भवन को आज दिनांक 18.06.2019 को सील कर दिया गया ।

पौंधा रोड कोल्हू पानी , काली मंदिर के निकट श्री कुलदीप सिंह (भू स्वामी) दवारा बिना मानचित्र स्वीकृति के लगभग 40 गुणा 38 फीट में भूतल एवम प्रथम तल पर बनाये गये 6 कमरों को आज दिनांक 17.06.2019 को सील कर दिया गया ।

श्री कुलदीप राज भण्डारी एवं अन्य सहयोगियों द्वारा किरशाली गांव में 100 बीघा भूमि पर अवैध प्लाॅटिंग की जा गयी थी जिसको दिनांक 30.05.2019 को 40 प्रतिशत ध्वस्त कर दिया गया था शेष बची हुई अनाधिकृत प्लाॅटिंग को आज दिनांक 17.06.2019 को ध्वस्त कर दिया गया।

श्रीमन्त जैन मुकेश जैन व दीपक जैन द्वारा खुडबुडा गन्दा नाले के पीछे झण्डा मैहल्ला मे बिना स्वीकृति के पुराने भवन को तोडकर काॅलमों की सहायता से लगभग 40 गुणा 30 फिट के क्षेत्र में 4 दुकान बनाने के उदश्य से अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा था जिसे दिनांक 17.06.2019 को सील कर दिया गया ।

प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक 7/6/19 को श्री सुलेख चंद द्वारा दूंन यूनिवर्सिटी रोड , मॉडर्न फर्नीचर के बगल में बिना स्वीकृति के लगभग 25 फीट गुना 15 फ़ीट में बनाई जा रही 2 दुकानों को सील कर दिया गया ।